Wednesday, September 24

बिजली बिल जमा नही करने पर, अब विभाग सीधे काटेगा कनेक्शन

मंडला. जिले में बिजली विभाग द्वारा संभवत: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे बिजली कनेक्शनधारी जिनका पिछले कम से कम 6 महीने का बिजली बिल जमा नहीं हुआ है, उनके कनेक्शन काटे जाएंगे, जिसकी तैयारियां भी विभाग के अधिकारियों ने कर ली है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ताओं द्वारा न सिर्फ समय में बिजली बिल जमा किया जाता है यहां तक कई उपभोक्ता महिनों बिल नहीं जमा यह सोचकर नहीं कराते कि न जाने कब सरकार पिछले बकाया की राशि माफ करने की घोषणा कर दे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंडला जिले में कुल 2 लाख 12 हजार घरेलू और व्यावसायिक उपयोग के कनेक्शनधारी है। विभाग द्वारा ऐसे कनेक्शनधारियों की सूची तैयार की गई है, जिनके घर या दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कई महीनों के बिजली बिल बकाया है। जानकारी अनुसार विभाग प्रारंभिक चरणों में ऐसे उपभोक्ताओं को चुना गया है जिनके पिछले 6 महीने का बिजली बिल बकाया है। ऐसे करीब 64 हजार 550 कनेक्शनधारियों की लिस्ट तैयार कराई गई हैं इन 64550 बिजली उपभोक्ताओं का 14 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है।

अब नोटिस नहीं सीधे होगी कार्रवाई

कार्यपालन यंत्री मप्र विद्युत मंडल शरद बिसेन ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पिछले 6 महीनों से बिजली बिल बकाया है, उन्हें पहले ही नोटिस देकर बिल जमा करने के लिए कहा जा चुका है, नोटिस के बाद कई उपभोक्ताओं ने कार्यवाही के भय से बकायदा बिजली बिल जमा कराया भी है लेकिन हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं को नोटिस का कोई असर नहीं हुआ अब ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

प्रबंध संचालक के निर्देश पर कार्रवाई

6 माह से करोड़ों रुपए का बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले करीब 64 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कार्रवाई का तबातोड़ अभियान शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई हाल ही में वीडियो कान्फ्रेसिंग से बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के बाद जिले के सभी विद्युत वितरण केंद्र में अलग-अलग टीमें बनाकर की जा रही है। बकाया बिल वसूलने उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

उड़नदस्ता दल गठित

प्रबंध संचालक के निर्देशों के बाद बिलों की बकाया राशि वसूलने जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है। सभी केंद्रों में कनिष्ठ अभियंता, लाइनमैन, सहायक अभियंता, कार्यपालन अभियंता को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वृत्त स्तर से कार्रवाई करने विशेष उड़नदस्तों का गठन किया गया है। जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि, वे स्वयं बकाया राशि का बिल जमा कर दें। ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। मौके पर भुगतान किए जाने पर उन्हें छोड़ दिया जाएगा, लेकिन उड़नदस्ता टीम के पहुंचने पर यदि विद्युत बिल जमा नहीं पाया जाता है, तो कनेक्शन काटा जाएगा।

जिले में पिछले 6 माह से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 64550 उपभोक्ताओं का चयन किया गया है, जिन पर करीब 14 करोड़ रूपये का बिजली बिल बकाया है। सभी को पहले ही नोटिस दे दिया गया है अब सीधे बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है।
शरद बिसेन, कार्यपालन यंत्री मप्र विद्युत मंडल