Tuesday, September 23

बंगाल में झारखंड के 3 कांग्रेस MLA बेहिसाब नकदी के साथ पकड़े गए, गिनती के लिए मंगाई गई मशीनें

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में झारखंड के कांग्रेस के 3 विधायकों के पास से भारी मात्रा में नगदी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक कैश की गिनती के लिए काउंटिंग मशीन मंगवाई गई है। कांग्रेस के जिन तीन विधायकों को पकड़ा गया है, उनके नाम हैं- जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल। तीनों कांग्रेसी विधायक एक ही गाड़ी पर सवार थे। ड्राइवर सहित कार में सवार कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हमने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस को मिली थी सटीक सूचना
पांचला पुलिस थाना क्षेत्र में रानीहाती में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर विधायकों की गांड़ी को रोका गया। हावड़ा पुलिस अधीक्षक स्वाति भांगलिया ने बताया कि उनको सटीक जानकारी मिली थी एक कार में भारी मात्रा में पैसा ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। तीनों विधायक सवार कार को रोका, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, जब्त वाहन उस राज्य में पंजीकृत है और हिरासत में लिए गए तीन विधायक भी उसी राज्य के हैं।

कैश गिनने के लिए मंगावानी पड़ी मशीन
कैश इतना ज्यादा था कि पुलिस को गिनने के लिए मशीन मंगावानी पड़ी। विधायकों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। विधायकों से भी धन के स्रोत और इसे कहां ले जाया जा रहा था इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। इस कार के एक बोर्ड पर कांग्रेस के चुनाव चिह्न के साथ ही विधायक जामताड़ा झारखंड लिखा हुआ था।

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। झारखंड के पार्टी महासिचव आदित्य साहू ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है, भ्रष्टाचार चर्म पर है। इससे पहले भी झारखंड में.अधिकारियों के घरों में बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ी गई थी।