गुलाम नबी ने कांग्रेस को दिया झटका, ठुकराया JK कैंपेन कमेटी का पद, बताया ये कारण
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह पद ठुकरा दिया है। जम्मू कश्मीर में संगठन में सुधार के तौर पर गांधी ने आज़ाद के करीबी माने जाने वाले विकार रसूल वानी को यह जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता रमन भल्ला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। पूर्व पीडीपी नेता तारिक हामिद कर्रा को अभियान समिति के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को दिया झटका
नियुक्तियों को सार्वजनिक किए जाने के कुछ घंटे बाद सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि गुलाम नबी ने सोनिया गांधी के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद रसूल वानी ने गुलाम अहमद मीर की जगह ली है। जिन्होंने आठ ...










