Saturday, September 27

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकियों का ग्रेनेड से हमला, कुलगाम में पुलिसकर्मी शहीद

75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे देश में अलर्ट जारी है। जम्मू कश्मीर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका है। इस हादस में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती करवाया गया है। लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। शहीद पुलिसकर्मी का नाम ताहिर खान बताया जा रहा है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने अली जान रोड ईदगाह पर सुरक्षा बलों की ओर एक ग्रेनेड फेंका। आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

पुंछ जिले के मेंढर का रहने वाला शहिद पुलिसकर्मी
आतंकियों ने एक बार फिर घाटी में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। जम्मू कश्मीर के कुलगाम के कामोह में आतंकियों ने शनिवार देर रात एक पुलिस टीम पर ग्रेनेड फेंके हैं। इसमें पुंछ जिले के मेंढर का रहने वाला ताहिर खान नाम का पुलिसकर्मी घायल हो गया था। अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

दो दिन पहले राजौरी हमला
आपको बता दें कि श्रीनगर के ईदगाह में हुए ग्रेनेड हमले से दो दिन पहले जम्मू.कश्मीर के राजौरी जिले में एक सैन्य शिविर को भी निशाना बनाया था। दो आतंकवादियों ने तड़के सैन्य शिविर कैंप पर हमला किया था। इस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए थे।

बीते दिनों सुरक्षाबलों ने बडगाम के वाटरहेल इलाके में तीन आतंकियों को एक एनकाउंटर में ढेर कर किया था। इनमें टीवी एक्टर अमरीन भट और क्लर्क राहुल भट की हत्या की घटनाओं में शामिल लश्कर ए तैयबा के कमांडर लतीफ राथर को भी शामिल था।