Sunday, September 28

दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना, बीते 7 महीने में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट, अलर्ट मोड पर अस्पताल

कोरोना वायरस ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है। कोविड-19 के मामले बीते कुछ महीनों में तेजी से बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक सभी अलर्ट मोड पर हैं। हालांकि कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, यानी कभी केस बढ़ते हैं तो कभी कम होते हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट में लगातार इजाफा बना हुआ है, जो डराने वाला है। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी तक पहुंच चुका है, जो पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है।

कोरोना के बढ़ते पॉजिटिविटी रेट के चलते अस्पताल अलर्ट हैं। हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन शामिल है। दिल्ली के तमाम अस्पतालों को भी तैयार रहने को कहा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी तक पहुंच गया है, हालांकि मंगलवार, 16 अगस्त को यहां 1000 से कम 917 मामले सामने आए हैं। इससे दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 19 लाख 86 हजार 739 हो गई है।

क्या है पॉजिटिविटी रेट?

दरअसल पॉजिटिविटी रेट ही बताता है कि कोरोना संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है। यानी कुल किए गए टेस्ट्स में कितने लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं इससे पॉजिटिविटी रेट तय होता है। सकारात्मकता दर का बढ़ना किसी भी राज्य के लिए चिंता की बात होती है, फिलहाल दिल्ली में ये तेजी से बढ़ता दिख रहा है।

दिल्ली में कोरोना के अगस्त के आंकड़े

दिल्ली में इसी महीने यानी अगस्त में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो ये पता चलता है कि कोरोना के मामले तो कम हुए हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट में बढ़ा है।

– 1 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के कुल 822 नए मामले सामने आए थे, वहीं 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इस दिन पॉजिटिविटी रेट 11.41 फीसदी था।
– 8 अगस्त को दिल्ली में कुल 1372 नए केस सामने आए, जबकि 6 लोगों की मौत हुई और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.85 फीसदी हो गया।
– 9 अगस्त को कोविड -19 के कुल मामले 2495 दर्ज किए गए थे। 7 लोगों की मौत हुई और पॉजिविटी रेट 15.41 फीसदी रहा।

– 10 अगस्त को 8 लोगों की इससे मौत हुई और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.83 फीसदी हो गया।
– 11 अगस्त को पॉजिटिविटी रेट कम हो गया। ये 14.38 फीसदी पर पहुंच गया।
– 12 अगस्त को 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जबकि, पॉजिटिविटी रेट 15.02 फीसदी था।
– 13 अगस्त को 9 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई। पॉजिटिविटी रेट घटकर 12.34 फीसदी हो गया।
– 14 अगस्त को पॉजिटिविटी रेट 12.64 फीसदी रहा।
– 15 अगस्त को कोविड केसों में कमी देखने को मिली, लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 14.57 फीसदी हो गया।
– 16 अगस्त को पॉजिटिविटी रेट में भारी उछाल देखने को मिला है। 917 नए मामलों के बीच 3 लोगों की जान गई जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.20 फीसदी तक जा पहुंचा।

अलर्ट मोड पर अस्पताल

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। साथ ही दिल्ली में तेजी से बूस्टर डोज लगाए जाने की कोशिश की जा रही है।

इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही दिल्ली में अब मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य किया गया है।