शिवपुरी. मध्यप्रदेश में इस बार बारिश ने तांडव ही मचा रखा है, बारिश के कारण जहां प्रदेश के कई पुल-पुलियाएं बह गई है, वहीं दूसरी और धार में डैम फुटने की कगार पर खड़ा है, वहीं शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण शिवपुरी में हालात बिगड़ चुके हैं, लोगों के घरों और दुकानों में पानी भरा गया है, वहीं बिजली भी गुल हो गई है, हैरानी की बात तो यह है कि अचानक आई बाढ़ और बारिश के कारण कई गाडिय़ां और लोग भी पानी के बहाव में बह गए हैं। आप तस्वीरों में इसकी साफ झलक देख सकते हैं।
यहां बिगड़े हालात, पूरी रात से हो रही बारिश
शहर की राजेश्वरी रोड, महावीर नगर, ठंडी सड़क, गायत्री कॉलोनी में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। घरों व दुकानों सहित गोदामों में पानी भर जाने से स्थिति बिगड़ गई है। रविवार सुबह भी बारिश का क्रम जारी है। वहीं रात 3 बजे से यातायात प्रभारी रणवीर यादव सहित कलेक्टर व एसपी भी हालात देखने निकले। यह स्थिति इसलिए बनी, क्योंकि शहर में नाला सफाई के नाम पर सिर्फ बजट ठिकाने लगाया गया। पूरी रात से शहर में बिजली गुल है, क्योंकि कई विद्युत सब स्टेशनों में पानी भर गया।
बाइक के साथ बहा युवक
छतरपुर जिले के एक गांव में पानी के तेज बहाव के कारण एक युवक बाइक सहित पानी में बह गया, बताया जा रहा है कि नाले के ऊपर पानी होने के बावजूद वह पुलिया पार कर रहा था, इस कारण पानी के तेज बहाव में बह गया, ये तो अच्छा हुआ कि आगे जाकर एक पेड़ के सहारे वह रूक गया, इसलिए अगर आप भी कहीं जा रहे हैं और पुल-पुलियाओं पर पानी है तो रिस्क बिल्कुल नहीं लें।
15 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में मौसम विभाग द्वारा 15 अगस्त को भारी बारिश बताई जा रही है, जिसके तहत भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, देवास, अगर मालवा, शाजापुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और सीधी में अलर्ट जारी किया है, वहीं कुछ जिलों में हल्की और मध्यम बारिश बताई है।