लखनऊ, हरदोई और सीतापुर में मौसम ने ली करवट: अगले 72 घंटे संवेदनशील, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
उत्तर भारत के मौसम में अचानक आए बदलाव ने पूरे को अपनी चपेट में ले लिया है। रविवार की शाम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण महिला सशक्तिकरण द्वारा जारी चेतावनी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि प्रदेश में अगले कुछ घंटों से लेकर तीन दिनों तक मौसम का मिज़ाज बिगड़ा रहने वाला है। हरदोई, बाराबंकी समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बांग्लादेश और असम के ऊपर सक्रिय हुए चक्रवाती हवाओं के दबावों ने उत्तर भारत के मौसम में बड़ी हलचल पैदा कर दी है। इस पूरे सिस्टम ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी को उत्तर प्रदेश की ओर खींच लिया है, जिससे आसमान में बादलों की हलचल बढ़ ...