हिमाचल : कांग्रेस नेता विक्रमादित्य पर घरेलू हिंसा का आरोप, गैर-जमानती वारंट जारी
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया है। कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ यह वारंट जारी किया गया है। विक्रमादित्य सिंह की पत्नी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर यह वारंट जारी हुआ है। हिमाचल कैबिनेट का गठन होने वाला है। खबरों के अनुसार विक्रमादित्य सिंह को भी शामिल किया जाएगा। ऐसे में यह मामला सामने आने के बाद उनके के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
पत्नी सुदर्शना ने दर्ज कराई घरेलू हिंसा की शिकायत
शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना ने पति और परिजनों पर राजस्थान के उदयपुर कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। सुदर्शना ने यह शिकायत 17 अक्टूबर को दर्ज कराई है। इस मामले में 17 नवंबर को पहली सुनवाई ह...










