गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का दावा करने वाले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार कर लिया गया है। साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने सोमवार को राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी साकेत गोखले पर गुजरात के मोरबी हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बारे में गलत खबर फैलाने का आरोप है। साकेत गोखले की गिरफ्तारी की जानकारी उनकी पार्टी के सहयोगी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दी है। टीएमसी के अनुसार गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें 2 मिनट कॉल करने की परमिशन दी गई थी. इसके बाद मोबाइल समेत उनका सारा सामान जब्त कर लिया गया। पार्टी ने बीजेपी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया।
दिल्ली से जयपुर पहुंचते ही गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार
साकेत गोखले की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि साकेत गोखले सोमवार रात 9 बजे नई दिल्ली से फ्लाइट लेकर जयपुर पहुंच गए थे। यहां लैंड करते ही गुजरात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। देर रात 2 बजे उन्होंने अपनी मां को फोन पर गिरफ्तारी की जानकारी दी। साथ ही बताया कि गुजरात पुलिस उन्हें अहमदाबाद लेकर जा रही है।
मोरबी पुल हादसे को लेकर गोखले पर झूठा केसः डेरेक
मोदी के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ हुए थे खर्चः साकेत गोखले
टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने ट्विटर पर एक गुजराती अखबार की क्लीप पोस्ट की थी, जिसमें दावा किया गया कि एक आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि पीएम की मोरबी यात्रा के लिए सिर्फ कुछ घंटों के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया था। हालांकि बीजेपी ने गोखले के दावे को मनगढ़त बताया था।