बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बोरवेल में गिरे 7 साल के तन्मय साहू को बचाने के लिए NDRF उसके बिल्कुल पास जा पहुंची है. जिले के आठनेर ब्लाक के मांडवी गांव में तन्मय को निकालने के लिए बोरवेल के समानांतर गहरा गड्ढा खोदा गया और टनल भी बना ली गई है। जानकारी के अनुसार NDRF की टीम तन्मय से सिर्फ 4 फीट ही दूर है। उसे निकालते ही सबसे पहले अस्पताल ले जाया जाएगा. अभी उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी ने बताया कि बोरवेल में तन्मय करीब 38 फीट पर फंसा हुआ है। हमने करीब 44 फीट गड्ढा खोदा है। अब टीम को टनल बनाकर 8 फीट अंदर जाना है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 61 जवान टनल बनाने में लगे हैं। टनल हॉरिजोंटल बोरिंग और हैमरिंग के जरिए बनाई जा रही है।
इधर तन्मय के पिता सुनील साहू ने सीएम शिवराज से अपने बेटे को बचाने के लिए रेस्क्यू जल्द करने की विनती की है. उनका कहना है कि सीएम शिवराज यहां फोन करके बेटे को जल्द से जल्द बाहर निकालने के लिए बोलें। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि मुझे बताया गया है कि सीएम हर 15 मिनट में फोन कर यहां की स्थिति के बारे में जान रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि कलेक्टर, एसपी सहित सभी अधिकारी यहां 3 दिन से उपस्थित हैं। उन्होंने इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद भी दिया.
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि जवान, बच्चे के पास जल्द पहुंच जाएंगे. तन्मय को निकालते ही सबसे पहले सीएचसी आठनेर ले जाएंगे और वहां से आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि फिलहाल बोरवेल के अंदर से तन्मय का कोई रेस्पॉन्स नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि तन्मय साहू मंगलवार की शाम बोरवेल में गिर गया था.