मध्य प्रदेश में सामने आया धर्मांतरण का मामला, गृह मंत्री के निर्देश पर आरोपियों पर रासुका, 6 घंटे में मकान जमीदोज
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हिंदू युवक को गले में कुत्ते का पट्टा डालकर बेरहमी से पीटते हुए धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मामले को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त एक्शन ले लिया है। सबसे पहले मामले में तत्काल कार्रवाई न करने वाले टीला जमालपुरा थाना प्रभारी पर गाज गिरी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले को खुद संज्ञान में लेते हुए तत्काल कारर्वाई के आदेश दिए। जिसके बाद करीब 6 घंटों के भीतर मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। साथ ही, तीनों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। यही नहीं, घटना के अगले दिन सोमवार को सभी आरोपियों के मकान भी जमींदोज कर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि, सबसे पहले मामले में तत्काल कार्रवाई न करने वाले टीला जमालपुरा थाना प्रभारी पर गाज गिरी। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने टीआई अनुराग लाल को लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि, पीड...










