Friday, September 26

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या, NIA ने रखा हुआ था 10 लाख का इनाम

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की सोमवार को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। निज्जर कनाडा में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख था खालिस्तानी टाइगर फोर्स का मुखिया भी था। वह कनाडा में रहकर लंबे समय से पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट चला रहा था। निज्जर को कनाडा के सरे में स्थित गुरु नानक सिंह गुरुद्वारे के नजदीक बाइक सवार दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भून कर फरार हो गए। भारत सरकार ने बीते दिनों उसको आतंकी घोषित किया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) खालिस्तानी आतंकी निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था। निज्जर पर पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या करने का आरोप था।