Saturday, September 27

गुजरात : जूनागढ़ में दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर भारी बवाल, पुलिस पर हमला, पथराव और आगजनी, DSP सहित कई जख्मी

गुजरात के जूनागढ़ से भारी बवाल की खबर सामने आई है। यहां एक दरगार के अवैध निर्माण को लेकर उपद्रवियों ने जमकर आतंक मचाया है। उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला कर जमकर पथराव और आगजनी की। इस घटना में डीएसपी सहित पुलिस के कई जवान जख्मी हो गए। स्थिति तनावपूर्ण होता देख वरीय अधिकारी कई थानों की पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद से सिचुएशन को कंट्रोल में लेने की कवायद जारी है। जख्मी जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस और बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह बवाल बीती रात हुआ।

सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पुलिस चौकी पर किया हमला
दरअसल गुजरात के जूनागढ़ में बीती रात (15-16 जून) अवैध दरगाह को लेकर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने जबरदस्त हंगामा किया। भीड़ ने अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन के नोटिस के बाद जमकर पथराव किया और पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। लोगों की भीड़ ने कई गाड़ियां फूंक दी। जान बचाने के लिए पुलिस को इधर-उधर छिपना पड़ा।

डिप्टी एसपी, महिला PSI सहित चार जवान घायल
भीड़ के हमले में डिप्टी एसपी, महिला पीएसआई समेत पुलिस के चार जवान घायल हुए हैं। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल इलाके में भारी तनाव है। बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन में एक दरगाह को अवैध निर्माण का नोटिस दिया गया था। प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने को लेकर इलाके के लोग विरोध कर रहे थे। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी राात लोगों का गुस्सा बेकाबू हो गया।

जिसके बाद जूनागढ़ की सड़कों पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उतर आई। फिर पुलिस चौकी पर हमला कर जमकर बवाल काटा गया। बताया जाता है कि जिस दरगाह को हटाए जाने का नोटिस दिया गया था, वो मजेवाड़ी दरवाजे के ठीक सामने स्थित है।