जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, ऐन मौके पर इन 2 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अनफिट जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में उन्हें पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी। बीसीसीआई उनकी रिकवरी पर नजर रख रहा था और हाल ही में उनकी चोट के स्कैन भी कराए गए थे। अंतत: उन्हें टूर्नामेंट से बाहर रखने का फैसला लिया गया है। उनके साथ ही यशस्वी जायसवाल का भी पत्ता काट दिया गया है।
टीमों में बदलाव की आखिरी तारीख को भारत की फाइनल स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम शामिल करने की घोषणा की है। ये तेज गेंदबाज ऑलराउंडर भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल र...