
आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई एक्शन में है। लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होने के बावजूद फैंस की नजर क्रिकेट के इस महाकुंभ पर भी है। सभी 10 टीमों के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करने की समय सीमा नजदीक आ रही है और कई फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति पर करीब से नजर रख रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत टीम के लिए पसंदीदा कप्तानी विकल्प नहीं हैं, इसलिए वह आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं। पंत और दिल्ली मालिकों के बीच चर्चा से पता चलता है कि वह कप्तानी चाहते हैं, लेकिन मैनेजमेंट हिचकिचा रहा है। 2016 से दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलने वाले ऋषभ पंत आगामी आईपीएल में एक नई टीम में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।
रिटेंशन लिस्ट जमा करने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर अटकलें तेज होती जा रही हैं। ऋषभ पंत उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें अभी तक उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है। पंत टूर्नामेंट में सबसे चर्चित नामों में से एक हैं और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं।