अक्टूबर अपने साथ पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी लेकर आया हैं। वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए मध्यप्रदेश के 6 नेशनल पार्क के दरबाजे आज यानि 1 अक्टूबर से खोल दिए गए हैं। अब आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ यहां की सैर का लुत्फ उठा सकते हैं। एमपी के इन नेशनल पार्क में आपको नेचर के करीबी दोस्तों को नजदीक से जानने का शानदार मौका मिलेगा।
टाइगर, बारासिंघा, घड़ियाल, मगरमच्छ और पक्षियों की 200 से भी ज्यादा प्रजातियों आपको इन नेशनल पार्क में देखने मिल जाएगा। तो चलिए तैयार हो जाइए एमपी के इन खूबसूरत वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की सैर करने के लिए…बनेंगी ऐसी यादें जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।
खुले इतने नेशनल पार्क
एमपी के कई नेशनल पार्क आज से खुल गए है। पन्ना, बांधबगढ़, कान्हा, सतपुड़ा , संजय डुबरी और रानी दुर्गावती टाइगर टाइगर रिसर्व में आपको सैर करने का मौका मिलेगा। इसके आलावा राजधानी भोपाल के वन विहार और शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में भी जंगल सफारी शुरू हो जाएगी।