Saturday, November 8

जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, ऐन मौके पर इन 2 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सेलेक्‍टर्स ने टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है। अनफिट जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्‍ट में उन्हें पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी। बीसीसीआई उनकी रिकवरी पर नजर रख रहा था और हाल ही में उनकी चोट के स्कैन भी कराए गए थे। अंतत: उन्‍हें टूर्नामेंट से बाहर रखने का फैसला लिया गया है। उनके साथ ही यशस्‍वी जायसवाल का भी पत्‍ता काट दिया गया है।

टीमों में बदलाव की आखिरी तारीख को भारत की फाइनल स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया गया है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम शामिल करने की घोषणा की है। ये तेज गेंदबाज ऑलराउंडर भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहा है और अब दुबई भी जाएगा।

यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले घोषित की गई भारत की प्रोविजनल स्‍क्‍वॉड में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया था, लेकिन इंग्‍लैंड के खिलाफ डेब्‍यू वनडे में वह कुछ खास नहीं कर सके, जिसके चलते उन्‍हें दूसरे वनडे में ड्रॉप किया गया। वहीं, अब जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल स्‍क्‍वॉड से बाहर कर दिया गय है। उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है।

नॉन ट्रैवलिंग सबस्‍टीट्यूट्स

चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने 18 जनवरी को जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया था तो कोई रिजर्व खिलाड़ी नहीं था। अब इस लिस्‍ट में तीन नाम जोड़े गए हैं। यशस्‍वी जायसवाल को मुख्य टीम से बाहर कर गैर-यात्रा रिजर्व लिस्‍ट में शामिल किया गया है। उनके अलाव अन्य दो खिलाड़ी शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज को भी रिजर्व सूची में रखा गया है। हालांकि ये टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।

नॉन ट्रैवलिंग सबस्‍टीट्यूट्स: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।