Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
मध्यप्रदेश में पहली बार दो नदियों के जोड़ने का अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट।
इछावर (सीहोर). राजधानी के बड़े हिस्से की प्यास बुझाने वाले कोलार डेम में अब भरपूर पानी होगा। इसे सीहोर जिले की सीप नदी से जोड़ा जा रहा है। अभी कोलार से शहर को जितना पानी मिलता है उसका 56 फीसदी हिस्सा इस प्रोजेक्ट से ही मिलने वाला है। इसकी लागत 141 कराेड़ रुपए है। शहर से करीब 90 किमी दूर दो साल से जारी है यह प्रोजेक्ट। इससे भोपाल की बड़ी जरूरत पूरी होने वाली है।पांच जगहों पर निर्माण कार्य हो रहा है। इनमें बांध और पहाड़ों के भीतर बन रही टनल शामिल है। यहां से पानी कोलार की 32 किमी की दूरी तय करेगा। खास बात यह है कि नदी से निकला पानी प्राकृतिक बहाव से आएगा। इस पर बिजली खर्च नहीं होगी। तीन बांधों में इकट्ठा होने वाले पानी को जमीन से करीब 35 मीटर नीचे बन रही टनल के सहारे कोलार डेम के कैचमेंट में छोड़ दिया जाएगा। सीप नदी पर बनने वाले पहले डेम से कोलार डेम के कैचमेंट तक की कुल दूरी लगभग 12 किमी है।...










