सर्वे-मुआवजे पर खड़े होते सवाल अभी कई किसानों को नहीं मिला मुआवजा –
भोपाल। प्रदेश में ओले-पाले की मार के बाद सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए सर्वे का ऐलान कर दिया है, लेकिन पिछले साल की आपदाओं में सबसे ज्यादा सवाल सर्वे और उसके मुआवजे में होने वाली गड़बडिय़ों पर खड़े हुए थे। सरकार ने दावा किया था कि सभी किसानों को मुआवजा मिल चुका है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में किसानों ने शिकायतें की थी। सरकार के दावे के पर केवल २० से ३० फीसदी मुआवजा ही असल हकदारों तक बंटने के आरोप लगाए गए थे।
प्रदेशभर में प्राकृतिक आपदा के बाद किसान सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं। सरकार ने सर्वे का आदेश भी दे दिया है, लेकिन पिछली आपदाओं के दौरान मुआवजे को लेकर अच्छे अनुभव नहीं रहे हैं। कांग्रेस से लेकर किसान संघों ने सभी किसानों को मुआवजा नहीं मिलने और वितरण में धांधली को लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन किया था। इस प्राकृतिक आपदा के साथ वापस इसी तरह की चुनौती खड़ी हो गई है। सरकार ने कलेक्टरों को भी सर्वे के दौरान मैदान में जाने को कहा है।