व्यासपीठ की गरिमा को बचाने आगे आये! स्वमी चिदम्बरानन्द सरस्वती
देश को जिस मुहीम का इंतजार था ,आखिर उसकी अलख जग ही गई ।बहुत दिनों से लोग सनातन धर्म के साथ हो रहे मजाक को मजबूरी मे सहन कर रहे थे ,पर अव देश के एक संत ने इसे रोकने के लिए अलख जगा दी है । इस महान संत का नाम है स्वमी चिदम्बरानन्द जी सरस्वती।
व्यासपीठ को हंसी का पात्र वनाने बाले मुरारी बापू, चिन्मयानंद जी, देवी चित्रलेखा के खिलाफ सनातन धर्म के लोगों के साथ स्वमी चिदम्बरानन्द जी सरस्वती जी ने व्यासपीठ की गरिमा को बचाने के लिए मुहिम छेड दी है इसमें उन्हें देश विदेश के सच्चे सनातनियों का साथ मिल रहा है । यह बडा कठिन कार्य था इसमें हाथ डालने का मतलब इन बढे आडम्बर बाले कथा वचाकों के हजारों लाखों अनुयायियों का विरोध का सामना करना पर सनातन की गरिमा को बचाने किसी को तो आगे आना ही चाहिए था।सबसे बडी बात ये है इन कथा वाचकों के पीछे बढे बढे लोगों का हाथ है ,मंत्री, संत्री इनके आगे पीछे घूमते नजर आ...










