Tuesday, September 23

कव तक शहीद होंगें ,हमारे सैनिक..

जम्मू। एक बार फिर हमारे सैनिक अपना फर्ज निभाते शहीद हो गये, कश्मीर के हंदवाड़ा मे अपनी जान पर खेलकर बंधकों को मुक्त कराने के चलते एक कर्नल ओर एक मेजर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये।

बारबार इस तरह की घटनाओं मे हमारे न जाने कितने सैनिक अपनी शहादत दे रहे हे ,इस समस्या का कोई स्थाई समाधान करना होगा ,क्योंकि सैनिक की शहादत से अकेला सैनिक ही शहीद नहीं होता ,उसके साथ ,पूरा परिवार के सपने बिखर जाते है। किसी का भाई तो किसी का पति तो किसी का पुत्र ओर न जाने कितने बच्चों के सपने चूर हो जाते है।