नई दिल्ली. आईआरसीटीसी ने सोमवार शाम 6 बजे से स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू की। इस दौरान हावड़ा-दिल्ली ट्रेन के फर्स्ट एसी और थर्ड एसी के टिकट सिर्फ 10 मिनट में बिक गए। दरअसल, पहले यह बुकिंग शाम 4 बजे से शुरू होनी थी, मगर लोड बढ़ने से साइट ही क्रैश हो गई। इस वजह से 2 घंटे की देरी से बुकिंग शुरू हुई।

1) हावड़ा-नई दिल्ली
इस रूट की स्पेशल ट्रेन का 12 मई का रिजर्वेशन कुछ ही मिनटों में फुल हो गया, जबकि 13 मई का रिजर्वेशन 20 मिनट में फुल हो गया। इस रूट पर थर्ड एसी का किराया 1900 रुपए, सेकंड एसी का 2700 रुपए और फर्स्ट क्लास का 4595 रुपए रखा गया है।
2) राजेंद्र नगर-नई दिल्ली रूट
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर राजेंद्र नगर लिखने पर ट्रेन सर्च नहीं हुई, जबकि पटना-नई दिल्ली सिलेक्ट करने पर बुकिंग का ऑप्शन दिखा। दरअसल, सर्च करने पर यूजर को पटना डालना था और ट्रेन का नाम राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एसी स्पेशल था। शाम पौने सात बजे तक इस रूट पर 17 मई तक की सीटें उपलब्ध थीं। इस रूट पर थर्ड एसी का 1535 रुपए, सेकंड एसी का 2170 और फर्स्ट एसी का 3660 रुपए किराया है।
3) नई दिल्ली से बिलासपुर
4) मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली
5) नई दिल्ली से सिकंदराबाद