कोरोना वायरस का संक्रमण किसी युद्ध से कम नहीं हे, जिससे लडनेवाले योद्धा कोरोना वॉरियर्स कहला रहे हे,जिसमें डॉक्टर ,पुलिस, वार्डबॉय, नर्सिंग स्टाफ ,सफाई कर्मचारी, जो इस खतरे के बीच अपनी जरूरी सेवाएं दे रहे ,उन सवके जज्बे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुरू से ही हौंसला बढाने मे लगे हे ,कभी थाली बजवा कर तो कभी दीपक जलबा कर ,ओर अव ये सेना द्वारा उनके सम्मान मे एक साथ सैनिक सलाम वाकई अद्भुत।

देश के इतिहास मे वो सव हो रहा हे जो आज के पहले कभी नहीं हुआ, ओर उन शव्दों को पहली बार ही सुना जा रहा हे जो पहले कभी नहीं सुने।जैसे लॉकडाउन, वॉरियर्स, सेनेटाइजर, आइसोलेशन, सोशल डिस्टेंसिंग , जैसे शव्द।इसी तरह सैनिकों द्वारा पहली बार हे जव सिविल सेवा के लोगों के प्रति इतना बढा सम्मान दिया गया हो यह वाकई राष्ट्र के प्रति एकता ओर सदभाव को बढाने बाला कदम हे।आने बाली पीढियां इस कदम की हमेशा सराहना करेंंगी ओर गर्व भी।