Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर                
                सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक्स पार्क, 200 करोड़ रुपए से बनेगा
                    इंदौर. इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन के पास स्थित टीही में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनेगा। 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह पार्क सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक्स पार्क होगा। इसके बनने से इंदौर-पीथमपुर के अलावा मालवा और निमाड़ के अन्य उद्याेगों को अपने उत्पाद आयात-निर्यात के लिए रतलाम भेजने की जरूरत नहीं होगी। इससे समय और परिवहन खर्च में करीब 20 फीसदी की कमी आएगी। इसके अलावा आयात-निर्यात में भी बढ़ोतरी होगी।
पार्क के लिए कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और राज्य शासन के बीच चर्चा हो गई है। ट्राइफेक ने 30 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन और उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। कॉर्पोरेशन भू-स्वामियों से आपसी सहमति नीति के तहत जमीन खरीदकर मुआवजा देगा। फिलहाल पीथमपुर और इंदौर के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए पीथमपुर में तीन लॉजिस्टिक्स पार्क बने हुए हैं, लेकिन इनम...                
                
            








