टेररिस्ट फिरोज खान अब भोपाल सेंट्रल जेल में, एमपी पुलिस ने किया शिफ्ट
जयपुर सीरियल ब्लास्ट के आरोपी आतंकी फिरोज खान को रतलाम पुलिस ने भोपाल सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया है। शुक्रवार सुबह 11.30 बजे जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया। उस पर लगातार नजर रखी जाएगी। जयपुर ब्लास्ट मामले में एनआइए को 5 लाख के इनामी फिरोज की 3 साल से तलाश थी। उसे बुधवार सुबह रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बता दें कि जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले 11वें आरोपी फिरोज खान को कोर्ट ने गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस, एटीएस, एनआइए, डीएसबी, गोपनीय शाखा, एसपी, एएसपी ने अलग-अलग ने आतंकी फिरोज से 18 घंटे पूछताछ की। लेकिन हर सवाल के उसने एक ही जवाब दिए-मैं कुछ नहीं जानता। मुझे कुछ नहीं पता। आतंकी पुलिस की गिरफ्त में करीब 30 घंटे तक रहा।
शाम को जयपुर एनआइए के साथ रतलाम एसपी अमित कुमार ने जहां आतंकी को बुधवार सुबह 5-6 बजे के बीच गिरफ्तार किया था, वहां सीन रीक्रिएट किया। पुल...