गोरखपुर में फिल्मी अंदाज में बारात जा रहे युवकों पर बरसाई गई गोलियां, हाइवे पर मचा हड़कंप
में गुरुवार की रात बारात आ रहे दो युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों युवक घायल हो गए, सूचना पर पहुंची गीडा पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। यहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह , सहजनवा, गीडा व खजनी थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने हमलावरों को चिह्नित किया है। पूछताछ में मालूम चला कि दो दिन पहले दावत के दौरान हुए विवाद में हमला करने की बात कही जा रही है।
गगहा थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव से बड़गहन में बारात आ रही थी। शादी का कार्यक्रम गीडा थाना क्षेत्र के तेनुआ स्थित हरियाली मैरेज हाल में रखा गया था। बाराती गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के रास्ते तेनुआ आ रहे थे। एक अर्टिगा गाड़ी से गगहा थाना क्षेत्र के पंडित नगवा निवासी शुभम यादव इसी थाना क्षेत्र के मंझरिया निवासी अनिल चौहान बारात आ रहे थे। शुभम यादव ...