Tuesday, September 23

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बोला- बातचीत करें भारत और पाकिस्तान

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दोनों देशों से शांति और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की है। बोर्ड ने कहा कि दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि इससे केवल विनाश ही होगा।

गुरुवार को की पदाधिकारियों की एक विशेष ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें बोर्ड ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव पर ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त की। बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि बोर्ड राष्ट्र और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे आवश्यक कदमों का समर्थन करता है।

 ने कहा कि यह समय है जब जनता, राजनीतिक दल, सशस्त्र बल और सरकार को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। साथ ही बोर्ड ने आतंकवाद और निर्दोष नागरिकों की हत्या को पूरी तरह से निंदनीय बताया। प्रस्ताव में कहा गया कि इस्लामी शिक्षाओं, वैश्विक सिद्धांतों और मानवीय मूल्यों में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है।