Tuesday, September 23

 12वीं की परीक्षा में बस्तर के परीक्षार्थी अव्वल, दूसरे स्थान पर रायपुर, सबसे कम परिणाम बिलासपुर संभाग का

 छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया, जिसमें इस बार 12वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा बस्तर संभाग के परिक्षार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत ज्यादा रहा।

हालांकि, बस्तर के सबसे कम छात्र परीक्षा में शामिल हुए।  के सर्वाधित 86.62 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। रायपुर संभाग के विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे। रायपुर के 83.25 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं, बिलासपुर का प्रदर्शन सबसे पीछे रहा। बिलासपुर संभाग में मात्र 78.04 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण रहे। जबकि, बिलासपुर के सबसे ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं।

राजनांदगांव संभाग का परिणाम 82.20 फीसदी रहा। पास होने के मामले राजनांदगांव (दुर्ग) संभाग के परीक्षार्थी चौथे स्थान पर रहे। सरगुजा संभाग के 82.96 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सरगुजा १२वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन के मामले में तीसरे स्थान पर रहा। छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों के 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष कुल 238626 बच्चे शामिल हुए है, जिनका ओवरऑल परिणाम 81.87 रहा।

दूसरी ओर, 12वीं की जारी मैरिट सूची में  के सबसे ज्यादा 9 विद्यार्थियों ने जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है। वहीं, दूसरे स्थान पर बिलासपुर संभाग के 5 विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल हैं। राजनांदगांव (दुर्ग) संभाग के 3 छात्र, सरगुजा और बस्तर के एक-एक छात्र ने टॉप-10 में जगह बनाई है।

12वीं में टॉप-10 में कुल 19 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। रायपुर जिले के कई सरकारी स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें मायाराम सुरजन शासकीय स्कूल चौबे कॉलोनी और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश विद्यालयों के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैँ।

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रवीण्य सूची में जगह बनाने में वाले विद्यार्थियों को इस बार हेलीकॉप्टर की सैर नहीं कराया जाएगा। बुधवार को परिणाम जारी करते हुए मुयमंत्री विष्णु देव साय ने हेलीकॉप्टर सैर कराने की जगह टॉप-10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई दूसरी प्रोत्साहन योजना लाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस शासन में प्रवीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर सैर की योजना लाई गई थी।