Tuesday, September 23

उर्जा संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा पुरस्कार

भीलवाड़ा जिला कलक्टर जसमीतसिंह संधू की ओर से हर माह किए जा रहे नवाचार के तहत मई में उर्जा संरक्षण का चयन किया। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले को जिला कलक्टर अपने हाथों से सम्मानित करेंगे। इसके लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में नवाचार करने वालों से 25 मई तक आवेदन मांगे हैं।

आरपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि “मिशनलाइफ“ के अनुसार भीलवाडा जिले के नागरिकों को इस बार उर्जा संरक्षण की थीम दी गई है। इसके तहत किए गए नए रचनात्मक कार्यों को जीपीएस टैग्ड फोटो एवं विडियो के माध्यम से राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल 25 मई तक मेल आईडी पर जमा करा सकेंगे। धनेटवाल ने बताया कि आवेदन के साथ जीपीएस टैग्ड रंगीन फोटो को ऑफलाइन मोड मे राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय में जमा करा सकते हैं। प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर तीन सर्वोत्तम चयनित प्रतिभागियों को जिला कलक्टर की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार के रूप में प्रथम को 5100 सौ रुपए व द्वितीय 2100 सौ तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 सौ रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा।