MP के किसानों से PM की बात LIVE:हरदा के किसान से बात कर रहे मोदी; शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन्हें अधिकार पत्र मिला है, वे पूरे हिंदुस्तान को दिखाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के हरदा के किसान से वर्चुअल संवाद कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- जिन्हें अधिकार पत्र मिला है, वे सभी पूरे हिंदुस्तान को दिखाएं कि भाजपा और मोदी कैसे काम करते हैं। पीएम मोदी ने गुजरात का ऐसा मॉडल दिया है, जो पूरी दुनिया में छा गया। मोदी 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। उन्हें प्रधानमंत्री बने सात साल पूरे हो गए हैं। उनके मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के काल को पूरे 20 साल हो गए। आज दुनिया भारत की अनदेखी नहीं कर सकती है, इस पर हर भारतवासी गर्व महसूस करता है।
शिवराज ने कहा- जब दूसरी सरकारें होती थी तब भ्रष्टाचार और घोटाले की चर्चा होती थी। उस वक्त के पीएम कहते थे एक रुपए भेजता हूं, 15 पैसे मिलते हैं। मोदी जी आए कहा कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। डीबीटी से एक रुपए भेजते हैं, पूरा एक रुपए मिलता था। पीएम ग्रामीण योजना के जरिए सड़कों ...










