Tuesday, September 30

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन:विदिशा विधायक के नेतृत्व में जेल भरो आंदोलन का हुआ आयोजन, अप-डाउनर्स के लिए एमएसटी शुरू करने की मांग

विदिशा विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में असंगठित कामगार कांग्रेस ने ट्रेनों में जनरल कोच लगाने, जनरल टिकिट चालू करने, और विदिशा से रोजाना पढ़ने, नौकरी और व्यवसाय करने वालों के लिए आसपास के शहरों में रोज अप-डाउन करने वाले लोगों के लिए एमएसटी चालू करने की मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन किया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और कुछ अप-डाउनर्स शामिल रहे। गांधी चौक ओर गांधी जी को माल्यार्पण करने के बाद जुलूस की शक्ल में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां प्रशासन ने उन्हें प्लेटफार्म पर जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात था। रेलवे स्टेशन के पास रोड पर बेरिकेडिंग की गई थी ताकि आंदोलनकारी प्लेटफार्म पर प्रवेश न कर पाए। प्लेटफार्म पर प्रवेश को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ। लेकिन पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत देकर छोड़ दिया गया ।

विदिशा विधायक शशांक भार्गव का कहना है कि आज आमआदमी, विद्यार्थी, कर्मचारी जो रेल से अप डाउन करते थे। उनके पास एमएसटी सुविधा नहीं होने की वजह से वो परेशान हो रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि हमारी मांग है कि सरकार पहले के तरह ही टिकट विंडो से जनरल टिकट की बिक्री शुरू करे। इसी के साथ अप-डाउनर्स के लिए एमएसटी सुविधा दोबारा से शुरू की जाए।