
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के हरदा के किसान से वर्चुअल संवाद कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- जिन्हें अधिकार पत्र मिला है, वे सभी पूरे हिंदुस्तान को दिखाएं कि भाजपा और मोदी कैसे काम करते हैं। पीएम मोदी ने गुजरात का ऐसा मॉडल दिया है, जो पूरी दुनिया में छा गया। मोदी 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। उन्हें प्रधानमंत्री बने सात साल पूरे हो गए हैं। उनके मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के काल को पूरे 20 साल हो गए। आज दुनिया भारत की अनदेखी नहीं कर सकती है, इस पर हर भारतवासी गर्व महसूस करता है।
शिवराज ने कहा- जब दूसरी सरकारें होती थी तब भ्रष्टाचार और घोटाले की चर्चा होती थी। उस वक्त के पीएम कहते थे एक रुपए भेजता हूं, 15 पैसे मिलते हैं। मोदी जी आए कहा कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। डीबीटी से एक रुपए भेजते हैं, पूरा एक रुपए मिलता था। पीएम ग्रामीण योजना के जरिए सड़कों का जाल बिछा दिया। सौभाग्य योजना के जरिए गरीबों के घर रोशन कर दिया। सिंचाई योजना के जरिए हरदा में 85 प्रतिशत भूमि सिंचित है। रिकार्ड गेहूं की खरीद में मध्यप्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ दिया।
गरीब किसानों की जिंदगी को पीएम निधि योजना ने बदल दिया। गरीबों के मकान का सपना मोदी पूरा कर रहे हैं। शहरों में 3 करोड़ मकान बनकर तैयार हो गए। बहनों को उज्जवला योजना के जरिए घरेलू गैस सिलेंडर दिया। आयुष्मान योजना के जरिए गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्राइवेट अस्पताल में हो रहा है। हर घर में पीने का पानी पहुंचना शुरू हो गया है। घर-घर पानी आ रहा है। मोदी ने भारत बदल दिया, एक नया भारत दिया है।
स्वामित्व योजना से यह है फायदा
- आबादी भूमि के कागजात मिल जाने से कानून का सहारा मिलने लगेगा।
- मनमर्जी से घर बनाने और अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलेगी।
- सम्पत्ति का रिकॉर्ड हो जाने से बैंक लोन लिया जा सकेगा।
- भूमि संबंधी विवाद भी खत्म होंगे।
- जमीन एवं भवन के नामांतरण एवं बंटवारे आसानी से हो सकेंगे।
- सरकारी भवन भी योजनाबद्ध तरीके से निर्मित किये जा सकेंगे।
- गांव में आबादी की भूमि को लेकर भ्रम की स्थिति खत्म होगी।