गृहमंत्री अमित शाह बोले- कोरोना समाप्त होते ही CAA लागू होगा, शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी
                    नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित जनसभा में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोरोना समाप्त होते ही इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएए वास्तविकता था, वास्तविकता है और रहेगा। गृहमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस, नागरिकता संशोधन कानून पर अफवाह उड़ा रही है कि सीएए जमीन पर लागू नहीं होगा, लेकिन मैं एक बार फिर आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोरोना समाप्त होते ही सीएए को जमीन पर उतारेंगे और शरणार्थी भाईयो को नागरिकता देंगे। गृहमंत्री ने ममता सरकार पर गोरखा हितों के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने बंगाल के जनादेश को स्वीकार किया लेकिन ममता सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रदेश में अत्याचार, कट मनी, भ्रष्टाचार, सिंडिकेट राज और राजनीतिक हत्याओं का दौर बंद नहीं हुआ है। गृह...                
                
            









