Saturday, October 4

24 गुमठियां हटाईं , 125 फल-सब्जी वालों को किया शिफ्ट, बिजली, पानी व सफाई का इंतजाम करेगी नपा

प्रशासन ने शुक्रवार काे दल-बल के साथ पहुंचकर बाल विहार के पीछे वेयर हाउस की जमीन पर कब्जा करके गुमठी लगाने वालों को वहां से बेदखल कर दिया। यही नहीं बलपूर्वक उनकी गुमठियों को वहां से हटा दिया है। इसके बाद माधवगंज चौक पर फल-सब्जी के ठेले लगाने वाले 125 दुकानदारों को वेयर हाउस की खाली पड़ी जमीन पर शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने यह कार्रवाई मंगलवार को माधवगंज चौक पर सब्जी व्रिकेताओं के आपसी विवाद में एक दुकानदार की हत्या के बाद की गई है।

पीतलमिल चौक के दुकानदार ओवरब्रिज के नीचे लगाएंगे दुकान
शहर के पीतल मिल इलाके में भी 125 से ज्यादा दुकानदार फल और सब्जी की दुकानें चौराहे से लेकर कान्वेंट स्कूल के सामने मेन रोड पर ही लगाते हैं। इससे वहां भी जाम लगता है। मंडी में आने-जाने वाले वाहन जाम में फंस जाते हैं। इसके अलावा ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल, सेंटमेरी स्कूल और कालेज के छात्र-छात्राओं को निकलने में असुविधा होती है। इस कारण प्रशासन अब यहां के दुकानदारों को खरीफाटक के नए रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे शिफ्ट करने की

माधवगंज चौक पर दुकान लगाया ताे कार्रवाई
फल और सब्जी विक्रेताओं की मांग के अनुसार अतिक्रमण विरोधी दस्ता प्रभारी अशोक राय एवं उनकी टीम ने बाल बिहार क्षेत्र में अतिक्रमण करके रखी गई 24 गुमठियों को हटवाया। बाल बिहार चबूतरे पर साफ- सफाई कर चूना से मार्किंग की गई।

सभी फल-सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित ढंग से बैठाया गया। टैंकर से पानी आदि की व्यवस्था की गई। प्रशासन के निर्देशानुसार अब बाल विहार क्षेत्र में ही स्थाई रूप से सब्जी मंडी संचालित होगी। माधव गंज क्षेत्र में अनधिकृत रूप से दुकान लगाने पर प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खाली पड़े हॉकर्स जोन में जाएंगे फास्ट फूड वाले
शहीद स्तंभ के पास नगरपालिका ने 71 लाख रुपए की लागत से हाॅकर्स जोन का निर्माण किया है। पिछले 3 साल से यह हाॅकर्स जोन खाली है। यहां खोमचे वाले और फास्ट फूड के ठेले लगाने वाले दुकानदार शिफ्ट नहीं हो रहे हैं। इस कारण जल्द ही फास्ट फूड वालों को नए हाॅकर्स जोन में शिफ्ट किया जाएगा।

बांसकुली-बड़ाबाजार के दुकानदार खाई बाजार में होंगे शिफ्ट
मेन मार्केट के बांसकुली, बड़ा बाजार, बजरिया इलाके में मेन रोड पर फल और सब्जी के दुकानदारों को अब उसी के पास खाई बाजार में शिफ्ट किया जाएगा। इससे मेन रोड खाली हो जाएगा। लोगों को आवागामन में असुविधा नहीं होगी।

शिफ्टिंग का दुकानदारों ने किया विरोध
अतिक्रमण विरोध दस्ते के प्रभारी अशोक राय ने बताया कि सभी फल- सब्जी फुटकर विक्रेताओं को समझाइश देकर बाल विहार क्षेत्र में विस्थापित करने के लिए प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया था। कुछ फ्रूट विक्रेताओं ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन समझाइश के बाद सभी दुकानदार बाल विहार क्षेत्र में अपनी दुकान लगाने पर सहमत हो गए।

सुबह 7 बजे ही दुकानदारों को शिफ्ट करने पहुंचा अमला
सीएमओ सुधीर सिंह के साथ उनका पूरा अमला शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही माधवगंज चौक और बाल विहार के पास वेयर हाउस की खाली जमीन पर पहुंच गया था। सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने बाल विहार के पीछे लगी अवैध गुमठियों को वहां से हटवा दिया। उनकी गुमठियां पार्किंग स्थल के पास लगवाई गई हैं। इसके बाद वेयर हाउस की खाली पड़ी जमीन पर चूने से मार्किंग करके वहां फल और सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के लिए जगह निर्धारित की गई।

मेन मार्केट में रोज करेंगे मानीटरिंग
मेन मार्केट एरिया में किसी भी फल और सब्जी विक्रेता को मेन रोड में हाथ ठेला नहीं लगाने दिया जाएगा। इसके लिए रोजाना मानीटरिंग की जाएगी। यदि कोई दुकानदार यहां अपने हाथ ठेले लगाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना भी लगाया जाएगा।