Tuesday, September 30

18 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल, 2 बार पहले भी दे चुके हैं ज्ञापन

सफाई कर्मचारियों ने 18 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल की। इससे पहले दो बार ज्ञापन देकर शासन को चेतावनी दे चुके थे। मांग पूरी नहीं पूरे होने पर अंहिसा के पुजारी समझ धरने पर बैठ गए। मौके पर कर्मचारी नेताओं ने सरकार को आडे हाथों लेते हुए जमकर कोसा। सफाई कर्मचारियों का कहना था कि हमारी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। सरकार द्वारा हम कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही। अभी तो एक दिवसीय धरना दिया है अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चित कालीन सफाई व्यवस्था बंद कर दी जाएगी। इस मौके पर प्रदेश पदाधिकारी नरेंद्र चौहान राजेश गौतम सहित सैकड़ों सफाईकर्मी मौजूद थे।