Thursday, October 2

विदिशा। बिजली कटौती, बिलों की मनमानी व विद्वुत संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर विधायक शशांक भार्गव सहित कांग्रेस नेताओं ने यहां पुराना अस्पताल मार्ग िस्थत विद्वुत वितरण कंपनी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान इन समस्याओं को लेकर नेताओं ने विद्वुत कार्यालय एवं अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजी जताई और विद्वुत कटौती व मनमाने बिलों पर रोक नहीं लगाए जाने पर पुन: आंदोलन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

इस दौरान विधायक भार्गव ने कहा कि यहां धरना स्थल पर कई उपभोक्ता ऐसे बैठे हुए हैं जिन्हें 63 हजार, 85 हजार 92 हजार रुपए तक के बिल दे दिए गए। ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती की जा रही इससे ग्रामीण पानी को तरस रहे। किसानों की मूंग फसल खराब हो रही है। टेमप्रेरी कनेक्शन के नाम पर डलब राशि ली जा रही जो उचित नहीं है। उन्होंने शीघ्र व्यवस्था नहीं सुधरने पर पुन: आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी।
धरना प्रदर्शन को कांग्रेस नेता सुरेश मोतियानी, अजय कटारे, वैभव भारद्वाज, प्रियंका किरार, आशा राजपूत, दीवान किरार आदि ने भी संबोधित किया।
ज्ञापन सौंपा

इस मौके पर विधायक ने विद्वुत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक को मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली दिए जाने, मनमानी राशि के बिलों की वसूली बंद करने, खराब विद्वुत केबलों को बदलवाने, कोविड के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार सभी उपभोक्ताओं के अगस्त 2021 तक के बिल माफ किए जाने आदि मांगें शामिल रहीं। इस दौरान कांग्रेस नेता गोविंद राजपूत, रामराज दांगी, रमेश तिवारी, नीलू चौधरी, दरबारसिंह राजपूत आदि शामिल रहे।