गेंहू निर्यात प्रतिबंध से इटारसी के व्यापािरयों के लगभग 15 करोड़ रुपए अटके
                    इटारसी। केंद्र सरकार के गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से मंडी व्यापारियों में नाराजगी है। उक्त कारण से स्थानीय व्यापारियों के लगभ 15 करोड़ रुपए का भुगतान अटक गया है। केंद्र के निर्णय के विरोध में मंगलवार को मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ के आह्वान पर इटारसी मंडी बंद रही।
मंडी के व्यापारी अनिल राठी ने कहा कि यहां नीलामी नहीं हुई, वही किसानों को भी पूर्व जानकारी मिलने से वे मंडी नहीं आए। व्यापारियों ने बुधवार को भी मंडी में खरीदी बंद रखने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 08-10 बड़े व्यापारियों का लगभग 10 से 20 हजार टन गेंहू इटारसी से कांडला बंदरगाह को निर्यात के लिए पिछले सप्ताह रैक के माध्यम से भेजा गया। इसकी लगभग 10 से 15 करोड़ रुपए का भुगतान निर्यात के बाद ही मिलेगा। तब तक व्यापारियों को इंतजार करना पड़ेगा।
मंडी में गिर सकते गेंहू के भावराठी ने बताया कि केंद्र सर...                
                
            









