Thursday, September 25

बिजली कटौती पर कांग्रेस नेताओं ने निकाला गुस्साढोलखेड़ी चौराहे पर दो घंटे दिया धरना

विदिशा। ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 14 घंटे अघोषित बिजली कटौती, बिजली बिल की मनमानी वसूली एवं बिजली संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस ने ढोलखेड़ी चौराहे पर दो घंटे तक धरना आंदोलन किया जिसमें कांग्रेस नेताओं ने बिजली अव्यवस्था पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया और इस अव्यवस्था के लिए मुख्यमंंत्री की नाकामियों को जिम्मेदार माना।

धरना आंदोलन विधायक शशांक भार्गव मुख्य रूप से मौेजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 से 16 घंटे अघोषित हो रही बिजली कटौती से ग्रामीण जनता बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली मिलना हर नागरिक का अधिकार है और ये अधिकार दिला कर रहेंगे। वहीं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन पूरे जिले में लगातार हो रहा है।जब तक 24 घंटे बिजली नहीं मिलेगी तब तक गांव-गांव,चौराहे-चौराहे पर विरोध प्रदर्शन होता रहेगा। इस दौरान आशा सिंह राजपूत, नंदकिशोर शर्मा,बाबूलाल वर्मा,महेंद्र यादव,अनुमा आचार्य,सुरेश मोतियानी,अजय कटारे,जिनेश जैन,दीवान किरार,दीपक कपूर,मलखान मीणा,राजेश दुबे,गोविंद राजपूत,मनोज मीणा ने भी धरना आंदोलन को संबोधित किया। इनका कहना है कि सरकार की नाकामी के कारण जनता यह तकलीफ उठा रही है इसलिए जनता अब सरकार को सबक सिखाने का संकल्प ले।
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम डीई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्रो में अघोषित विद्युत कटौती बंद कर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, उपभोक्ताओं से मनमानी भारी भरकम बिल वसूली बंद किए जाने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जली कटी खराब हो चुकी विद्युत केवल बदलवाई जाने, कोविड के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सभी उपभोक्ताओं के अगस्त 2021 तक के बिजली बिल माफ किए जाने, ग्रामीण क्षेत्र मे जिन किसानो ने मूंग की फसल लगाई है उन्हे 12 घंटे विद्युत सप्लाई सुनिश्चित किए जाने सहित अन्य मांगें शामिल रहीं।

धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेता वीरेंद्र राजपूत,कुबेर सिंह जादौन,रमेश तिवारी,अमित सोनी,रामराज दांगी,विजयकांत रैकवार, बृजेन्द्र वर्मा,जवाहर कुशवाह,वैभव भारद्वाज,संयोग जैंन,मुआज़ कामिल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।