Wednesday, September 24

गेंहू निर्यात प्रतिबंध से इटारसी के व्यापािरयों के लगभग 15 करोड़ रुपए अटके

इटारसी। केंद्र सरकार के गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से मंडी व्यापारियों में नाराजगी है। उक्त कारण से स्थानीय व्यापारियों के लगभ 15 करोड़ रुपए का भुगतान अटक गया है। केंद्र के निर्णय के विरोध में मंगलवार को मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ के आह्वान पर इटारसी मंडी बंद रही।

मंडी के व्यापारी अनिल राठी ने कहा कि यहां नीलामी नहीं हुई, वही किसानों को भी पूर्व जानकारी मिलने से वे मंडी नहीं आए। व्यापारियों ने बुधवार को भी मंडी में खरीदी बंद रखने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 08-10 बड़े व्यापारियों का लगभग 10 से 20 हजार टन गेंहू इटारसी से कांडला बंदरगाह को निर्यात के लिए पिछले सप्ताह रैक के माध्यम से भेजा गया। इसकी लगभग 10 से 15 करोड़ रुपए का भुगतान निर्यात के बाद ही मिलेगा। तब तक व्यापारियों को इंतजार करना पड़ेगा।
मंडी में गिर सकते गेंहू के भावराठी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्यात पर अचनाक रोक लगने से कांडला बंदरगाह व अन्य स्थानों पर हजारों ट्रक फंसे पड़े हैं। एक्सपोर्ट करने वाली कम्पनियां माल नहीं उठा रही है, जिससे अनिश्चितता की स्थित बन गई है। गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध से व्यापारियों और किसानों को भी नुकसान होगा, जो माल पहले मंडी में 2100 से 2300 तक बिक रहा था, अब वो 1800 से 1900 तक ही बिकेगा।

पांच दिन से बंद है कृषि उपज मंडी
पिछले पांच दिनों से लगातार इटारसी का कृषि उपज मंडी बंद पड़ा है। इससे किसान उपज लेकर नहीं आ पा रहे हैं। मंडी के अधिकारियों के अनुसार 14 मई को दूसरा शनिवार, 15 को रविवार और 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा की अवकाश होने से लगातार मंडी बंद थी, वहीं अब मंगलवार और बुधवार को नीलामी नहीं होने से मंडी लगातार पांच दिनों से बंद पड़ी है।

कांडला में इटारसी के नहीं फंसे ट्रकनर्मदापुरम- इटारसी जिला ट्रक ओनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने बताया कि 14 मई से पहले जिले से निकले ट्रक कांडला पहुंचकर खाली होकर वापस आ गए हैं। अब चूंकि प्रतिंबध लगा है। ऐसे में स्थानीय व्यापारी भी ट्रक लोड नहीं कर रहे हैं। अगर प्रतिबंध हटा, तो फिर से गेंहू के ट्रक भेजने शुरू हो जाएंगे।

कृषि मंडी परिसर में फैला पड़ा 25 हजार से अधिक बोरी गेंहूमंडी के कर्मियों के अनुसार इटारसी के कृषि उपज मंडी परिसर में पिछले 14 मई तक आए गेंहू के 25 हजार से अधिक बोरी आवक खुले में पड़ी है। चूंकि 05 दिन से मंडी बंद थी। इसलिए हमाल इसे बोरियों में आज से भरना शुरू किया है। वही ट्रांसपोर्टर्स भी संभवत: बुधवार से इन बोरियों को वेयरहाउस ले जाएंगे।

वर्जन

केंद्र सरकार के गेंहू निर्यात पर अचानक प्रतिबंध से मंडी परिसर में गेंहू की ढेरी लग गई है। चूंकि पिछले 4 दिन से मंडी बंद है। बुधवार तक अगर ये गेंहू नहीं उठा, तो गुरुवार से एकदम से आवक बढऩे से गेंहू को रखने में समस्या आ सकती है। हमने व्यापारियों से भी अपील की है।
– राजेश मिश्रा, सचिव कृषि उपज मंडी समिति, इटारसी।