Thursday, September 25

खेल शिक्षक भर्ती की मांग, भोपाल की पदयात्रा पर निकले डिग्रीधारी

 

विदिशा। खेल शिक्षकों की भर्ती किए जाने की मांग को लेकर डिग्रीधारी खेल प्रशिक्षकों का दल भोपाल के लिए पदयात्रा पर रवाना हुए। इससे पूर्व उन्होंने तहसीलदार सरोज अग्निवंशी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा और नीमताल चौराहा पर एकत्रित हुए, जहां विदिशा के अलावा सागर, हरदा, और अन्य शहरी के डिग्रीधारी खेल प्रशिक्षक भी शामिल हुए और यहां से भोपाल के लिए पदयात्रा शुरू हुई। खेल प्रशिक्षकों ने बताया कि वे बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर भगवान के दर्शन करना चाहते थे लेकिन यहां पुलिस कर्मचारियों ने रोक दिया। फलस्वरूप मंदिर के बंद गेट पर ज्ञापन चस्पा कर खेल प्रशिक्षकों ने सरकार की सदबुद्धि के भगवान गणेशजी से प्रार्थना की। इन प्रशिक्षकों का कहना है कि पदयात्रा कर वे भोपाल पहुंचेंगे जहां अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया जाएगा।

रैली के संयोजक रविकांत नामदेव एवं सह संयोजक संजय ठाकुर ने बताया की मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग में वर्ष 2008-2009 से खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति नहीं निकाली गई है न ही खेल हेतु अतिथि शिक्षक रखे गए। जबकि मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष खेल प्रशिक्षकों के रूप में कई छात्र-छात्राएं डिग्रियां हासिल कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। इनकी प्रमुख मांगों में शिक्षा विभाग में रिक्त पदों के लिए खेल प्रशिक्षकों की भर्ती निकाली जाने की है वहीं इन्होंने शिक्षा विभाग में कार्यरत अन्य विषयों के शिक्षकों की 5 दिन की शारीरिक शिक्षक ट्रेनिंग पर विरोध जताया है।इनका कहना है कि वे ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी व्यथा बताएंगे। उनकी पदयात्रा 16 मई को भोपाल पहुंचेगी जहां मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।