वेयर हाउस में कार्यरत हम्माल की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
विदिशा। करारिया थानांतर्गत एक बेयर हाउस में कार्य करने वाले युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। युवक हम्माली का कार्य करता था। बेयर हाउस में घायल होने एवं भोपाल में उपचार के दौरान उसकी मौत होने पर परिजन एंबूलेंस से शव लाए और करारिया गांव के मोड़ पर एंबूलेंस रोककर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि कार्य करने के दौरान बेयर हाउस में उसके ऊपर बोरियां गिरने से मौत हुई है। वे मामले में कार्रवाई और आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे। सूचना पर पुलिस अधिकारी व तहसीलदार मौके पर पहुंंचे और मामला शांत कराया। इस दौरान करीब 20 मिनट जाम की िस्थति रही।
करारिया थाना प्रभारी अरुणा सिंह ने परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों के हवाले से बताया कि करारिया क्षेत्र िस्थत विवेक बेयर हाउस में करारिया निवासी करीब 27 वर्षीय मोहनसिंह हम्माली का काम करता था। रविवार को कार्य करने के दौरान उसके ऊपर अनाज की बोरि...










