Tuesday, October 7

अग्निपथ योजना: कांग्रेस आज सभी विधानसभा क्षेत्रों में करेगी ‘सत्याग्रह’

केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस इस योजना के खिलाफ आज देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह करने जा रही है। विपक्ष पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार की सेना की इस नई योजना से युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है। देशभर में अग्निपथ योजना को लागू करने के तुगलकी फरमान का वापस लेने की मांग की जा रही है। पार्टी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से पदयात्रा निकालकर सक्षम अधिकारियों को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं प्रशासन की और से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘सत्याग्रह’
नई सेना भर्ती अग्निपथ योजना को लेकर तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस भी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद अब जिले में भी पार्टी पदाधिकारी योजना के विरोध में सत्याग्रह करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी नेता सभी विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को सत्याग्रह करेंगे और सरकार से योजना वापस लेने की अपील करेंगे।

अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लिया जाए
केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती में शुरू की गई अग्निपथ योजना का कांग्रेस पहले दिन से जबरदस्त विरोध कर रही है। पश्चिम बंगाल में पवन खेड़ा, लखनऊ में अजय माकन, मुंबई में सुप्रिया श्रीनेत और चेन्नई में गौरव गोगोई सहित कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं ने कई शहरों में संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित किया। इस सम्मेलन का शीर्षक ‘अग्निपथ की बात: युवाओं के साथ विश्वासघात’ रखा गया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे और युवाओं के बीच असंतोष का हवाला देते हुए अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की है।

योजना युवाओं के भविष्य के लिए संकट
यूपी के अमेठी जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला मुख्यालय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में अगिनपथ योजना का विरोध प्रदर्शन करेंगे। सिंघल ने कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य के लिए संकट है। कांग्रेस पार्टी देश को बनाने और बचाने वाली पार्टी है। हम सभी गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करेंगे और सरकार को जगाने की कोशिश करेंगे।