उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि जिस पुलिस और प्रदेश को सबसे फिसड्डी मान लिया गया था, आज वह देश के विकास का इंजन बन रहा है
रिजर्व पुलिस लाइंस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने हानि-लाभ की चिंता के बिना कर्म को प्रधान माना। अब प्रदेश में हर ओर सुख, शांति और सद्भावना है। सभी 1,585 थानों, 75 पुलिस लाइंस, 90 से अधिक जेलों में भव्यता से यह आयोजन हो रहा है
सीएम ने कहा कि श्रीमद्भगवतगीता में भगवान श्रीकृष्ण भी अर्जुन से यही कहते हैं कि ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन…’। यानि हे अर्जुन, तुम कर्म करो, फल की चिंता मत करो। उन्होंने कहा कि हम अक्सर कर्म से पहले लाभ-हानि की चिंता करते हैं। ऐसा करने से हम उसके पुण्य से वंचित हो जाते हैं। अच्छा करेंगे तो अच्छा होगा, बुरा करेंगे तो पाप से कोई मुक्त नहीं कर सकता। लोककल्याण का कार्य किया है तो उसके पुण्य से कोई ताकत वंचित नहीं कर सकती। कर्म की प्रेरणा महत्वपूर्ण है।
भगवान श्रीकृष्ण मनाया
सीएम योगी ने कहा कि भगव...










