केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर 23 अगस्त को रायपुर पहुंचे। अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार नक्सलवाद के समूल नाश के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आत्मीय स्वागत किया।
बिहार (Bihar) के कैबिनेट मंत्री व छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा व भरत लाल वर्मा, सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव, संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, रजनीश सिंह व राजा पांडेय, रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, स्वागत समिति के सदस्य प्रीतेश गांधी व आकाश विग ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रायपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया।