Saturday, November 8

दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी महासचिव तरुण चुग और जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है।

दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी महासचिव तरुण चुग और जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है। बीजेपी में जम्मू-कश्मीर में उम्मीदवारों की अपनी पहली संशोधित लिस्ट जारी की है। पहली सूची में केवल पहले चरण के 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। संशोधन के बाद ये पहली सूची मानी जाएगी। बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल नहीं था।

भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में प्रथम चरण के मतदान वाली 15 सीटों पर, दूसरे चरण के मतदान वाले 10 सीटों पर और तीसरे चरण में वोटिंग वाले 19 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के कारण कई पुरानी सीटें समाप्त हो गई हैं और पार्टी को नए समीकरण के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन करना पड़ा है।