Wednesday, October 29

Politics

पिछले एक पखवाड़े से छलक रहा बीसलपुर डेम छह में 5 गेट अब तक हुए बंद एक गेट आधा मीटर खुला अगले एक-दो दिन में डेम से पानी का डिस्चार्ज होगा बंद
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

पिछले एक पखवाड़े से छलक रहा बीसलपुर डेम छह में 5 गेट अब तक हुए बंद एक गेट आधा मीटर खुला अगले एक-दो दिन में डेम से पानी का डिस्चार्ज होगा बंद

पिंकसिटी की लाइफलाइन बीसलपुर डेम पिछले एक पखवाड़े से लगातार छलक रहा है। हालांकि अब डेम में पानी की आवक धीमी पड़ गई है लेकिन अब भी डेम से बनास नदी में पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है। कल डेम के खुले दो में से एक गेट को अब बंद कर दिया और सिर्फ एक गेट से ही अब पानी की निकासी हो रही है जो भी अगले एक दो दिन में बंद होने वाली है। जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से बीसलपुर बांध के छह गेट खोलकर बांध में हो रही पानी की तेज आवक को नियंत्रित किया गया है। बांध इस बार सातवीं बार छलका है और त्रिवेणी में अब भी पानी का बहाव 3 मीटर पर बने रहने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार हो रही है। शुक्रवार को बांध के खुले दो गेट में से एक को अब बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीसलपुर बांध निर्माण के बाद पहली बार सितंबर माह में छलका है। अब से पहले बांध अगस्त माह में...
लेबनान की राजधानी बेरूत में शुक्रवार को इजरायल ने लगातार रॉकेट दागे। इस हमले में इब्राहिम अकील सहित सात की मौत हो गई और 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Politics, अपराध जगत, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय

लेबनान की राजधानी बेरूत में शुक्रवार को इजरायल ने लगातार रॉकेट दागे। इस हमले में इब्राहिम अकील सहित सात की मौत हो गई और 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

रादवान फोर्स ( Radwan Forces) का आतंकी कमांडर इब्राहिम अकील को इजरायल ने शुक्रवार को मार गिराया है। यह हिज्बुल्लाह सशस्त्र बलों का सेकंड कमांडर-इन-चीफ भी था। जिहाद परिषद का प्रमुख सदस्य रहे अकील को आतंकी फुआद शुकर के मरने के बाद यह पद दिया गया था। गौरतलब है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में शुक्रवार को इजरायल ने लगातार रॉकेट दागे। इस हमले में इब्राहिम अकील सहित सात की मौत हो गई और 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इब्राहिम अकील अप्रैल 1983 में बेरूत में अमरीकी दूतावास पर हुई बमबारी का असली मास्टरमाइंड था। इमसें 63 अमरीकियों की मौत हो गई थी। मरीन कॉर्प्स बैरक पर हुए हमले में भी इसका हाथ था। इसमें 241 अमरीकी मारे गए थे। इसके बाद अमरीका ने इसकी जानकारी देने वाले को 7 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) इनाम देने की घोषणा की थी। पेजर अटैक से पगलाया है हिज्बुल्लाह 16 सितंबर को हुए पेजर विस्फोट से आतं...
क्षेत्र की छाली ग्राम पंचायत में इन दिनों पैंथर का आतंक है। शुक्रवार को दूसरे दिन पैंथर ने फिर उमरिया फला निवासी हमेरी (50) पत्नी नाना पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
Culture, Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

क्षेत्र की छाली ग्राम पंचायत में इन दिनों पैंथर का आतंक है। शुक्रवार को दूसरे दिन पैंथर ने फिर उमरिया फला निवासी हमेरी (50) पत्नी नाना पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

क्षेत्र की छाली ग्राम पंचायत में इन दिनों पैंथर का आतंक है। शुक्रवार को दूसरे दिन पैंथर ने फिर उमरिया फला निवासी हमेरी (50) पत्नी नाना पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हमरी घर के थोडी दूर खेत पर घास काट रही थी। इस दौरान अचानक पैंथर ने उस पर हमला कर दिया। पैंथर थोडी देर महिला के पास ही खडा रहा। आसपास मौजूद लोगों ने हल्ला किया तो पैंथर महिला को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया और घने जंगल की ओर भाग गया। इसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इधर, वन विभाग की टीम दूसरे दिन भी पैंथर की तलाश में जुटी रही। बता दें, गुुरुवार को पैंथर ने सुबह एक किशोरी तो शाम को एक 50 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर उसे मार दिया था।  ...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे।
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे।

बिहार में गंगा नदी ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है। पटना और वैशाली जिला के तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गंगा फिलहाल पटना, भागलपुर, मुंगेर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस बीच , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना और वैशाली जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बनी बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को गंगा नदी पटना के दीघा, गांधीघाट, हाथीदह, मुंगेर और भागलपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इधर, पुनपुन भी श्रीपालपुर में लाल निशान के ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, दीघाघाट में गंगा नदी खतरे के निशान से 131 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जबकि हाथीदह में खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर ऊपर है। गंगा नदी के जलस्तर में अगले 24 घंटे में बढ़ोतरी की संभावना है। मुख्यमंत्री नी...
मोदी सरकार ने एक साल के अंदर 60 मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया है। इसके साथ ही 4 हजार से ज्यादा MBBS सीट और पीजी सीट बढ़ाई है।
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

मोदी सरकार ने एक साल के अंदर 60 मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया है। इसके साथ ही 4 हजार से ज्यादा MBBS सीट और पीजी सीट बढ़ाई है।

मेडिकल कॉलेजों में इस साल ज्यादा छात्रों को प्रवेश के मौके मिलेंगे क्योंकि एमबीबीएस की 6872 सीटें बढ़ गई हैं। बीते वर्ष कुल 1,08,940 थीं, जो इस वर्ष बढ़ 1,15,812 हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मीडिया ने को मंत्रालय की 100 दिन की ने उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा कि ने वर्ष 2023-24 में 706 मेडिकल कॉलेज थे। 2024-25 के दौरान ना इनकी संख्या बढ़कर 766 हो गई है। इनमें 423 सरकारी एवं 343 निजी मेडिकल कालेज हैं। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस के साथ ही पीजी सीटों में भी इजाफा हुआ है। मेडिकल की पीजी दो सीटें गत वर्ष 69,024 थीं, जो इस वर्ष 73,111 हो गई। उन्होंने कहा कि 2013-14 में एमबीबीएस की सीटें 51,348 थीं और मेडिकल कॉलेज 379 थे। तब पीजी की सीटें 31,185 थी। एनडीए शासन में मेडिकल सीटें एवं कालेज दोगुने से भी ज्यादा बढ़े हैं। एम्स में ड्रोन सेवाओं को मं...
हरियाणा के रोहतक में पलोटरा गैंग और राहुल बाबा के बीच गैंगवार हुई है। दोनों ही गैंग के बीच शराब के ठेके पर जोरदार फायरिंग हुई।
Politics, अपराध जगत, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

हरियाणा के रोहतक में पलोटरा गैंग और राहुल बाबा के बीच गैंगवार हुई है। दोनों ही गैंग के बीच शराब के ठेके पर जोरदार फायरिंग हुई।

हरियाणा के रोहतक में पलोटरा गैंग और राहुल बाबा के बीच गैंगवार हुई है। दोनों ही गैंग के बीच शराब के ठेके पर जोरदार फायरिंग हुई। रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर बैठे 5 युवकों पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में 3 की मौत हो गई। 2 लोग बुरी तरह घायल हैं। बता दें कि मरने वालों में एक गैंगस्टर पलोटरा का छोटा भाई भी शामिल है। घटना के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। तीनो मृतक रोहतक के बोहर गांव के रहने वाले थे। उनकी पहचान 37 वर्षीय अमित नांदल, 30 वर्षीय जयदीप और 28 वर्षीय विनय के रूप में हुई है। गोलीबारी में गांव बोहर का ही रहने वाला 29 वर्षीय अनुज और रोहतक के आर्य नगर का रहने वाला 32 वर्षीय मनोज गोलीबारी में घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।...
कश्मीर का दिल कहे जाने वाले लाल चौक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण (JK Vidhan Sabha Election 2nd Phase) के लिए ताकत झोंक दी है।
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

कश्मीर का दिल कहे जाने वाले लाल चौक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण (JK Vidhan Sabha Election 2nd Phase) के लिए ताकत झोंक दी है।

कश्मीर का दिल कहे जाने वाले लाल चौक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। यहां देखने में सब कुछ सामान्य सा लगता है पर है नहीं। लाल चौक  पर्यटकों से गुलजार है। चप्पे चप्पे पर तैनात सुरक्षा कर्मी अतिरिक्त सतर्कता बरतने की ओर इशारा कर रहे हैं। चुनावी पोस्टर, बैनर, झंडियां नजर नहीं आ रहीं। मतदाता दिल की बात कहने से बच रहा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण सम्पन्न होते ही राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण  के लिए ताकत झोंक दी है। खौफजदा लेकिन शांत माहौल में यहां का आवाम किस पार्टी के नुमाइंदे को विधानसभा पहुंचाएगा, फिलहाल कहा नहीं जा सकता। यह विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए खास है क्योंकि भाजपा ने कश्मीर की जिन 19 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें लालचौक भी शामिल है। नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों सहित कुल दस प्रत्याशी यहां राजनीति...
योजना तर्कसंगत नहीं। हमारे देश में अकसर राज्य सरकारें और केंद्र सरकारें अपने पूरे कार्यकाल तक नहीं चला पातीं। ऐसे में, अगर सभी चुनाव एक साथ होते हैं तो राज्यों की स्वतंत्रता और स्वायत्तता खतरे में पड़ सकती है।
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

योजना तर्कसंगत नहीं। हमारे देश में अकसर राज्य सरकारें और केंद्र सरकारें अपने पूरे कार्यकाल तक नहीं चला पातीं। ऐसे में, अगर सभी चुनाव एक साथ होते हैं तो राज्यों की स्वतंत्रता और स्वायत्तता खतरे में पड़ सकती है।

One Nation One Election को मोदी कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद से ही देशभर की राजनीति गरमा गई है। सरकार के इस फैसले पर खामिया गिनाते हुए विपक्ष लगातार सवाल कड़े कर रहा है। इसी कड़ी में देशभर के अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की तरह मध्य प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बाद एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने वन नेशन, वन इलेक्शन के फैसले पर सवाल उठाए हैं। एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे, दिग्विज ने मीडिया से चर्चा के दौरान मीडिया के समक्ष सवाल उठाते हुए कहा- ये फैसला देश के संघीय ढांचे और राज्यों की स्वायत्तता के लिए बड़ी चुनौती है। चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘ये योजना तर्कसंगत नहीं। हमारे देश में अकसर राज्य सरकारें और केंद्र सरकारें अपने पूरे कार्यकाल तक नहीं चल पातीं। ऐसे में, अगर सभी चुनाव एक सा...
सरकार ने फ्री राशन देने का ऐलान किया है। ऐसे में योजना के नियमों का पालन करना जरूरी है नहीं तो कार्ड से नाम कट जाएगा। क्या करना है चालिए बताते हैं
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

सरकार ने फ्री राशन देने का ऐलान किया है। ऐसे में योजना के नियमों का पालन करना जरूरी है नहीं तो कार्ड से नाम कट जाएगा। क्या करना है चालिए बताते हैं

प्रदेश में लाखों लोगों को फ्री में राशन मिल रही है। लेकिन अब आपकी एक लापरवाही से इस योजना के लाभ से वछिंत हो सकते हैं। वहीं अब तो सरकार ने तारीख भी तय कर दिया है। ( Ration Card)  1 नवंबर से लाखों लोगों को फ्री में राशन मिलना बंद हो जाएगा। हालांकि सरकार ने समय भी दिया है। इससे पहले अगर राशन कार्ड का नवीनीकरण हो जाएगा तो योजना का लाभ अगले 5 साल तक मिलता रहेगा। प्रदेश में राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख एक बार फिर बढ़ गई है। वहीं अब तो 31 अक्टूबर तक राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ा दी है। वहीं अब तक राज्य के 4.65 लाख लोगों का राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं हुआ है। अब तक इनमें से 96.29% कार्डधारकों ने अपना सत्यापन पूरा कर लिया है। ( CG Ration Card )  अकेले रायपुर जिले में 6,02,329 कार्डधारक हैं। इनमें से 86,194 ने अभी तक नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है। सत्यापन दर के मामले में ग्रामीण क्षेत्र शह...
मुख्यमंत्री ने जनदर्शन में पहुंचे युवाओं को आश्वस्त किया है कि 31 दिसंबर 2028 तक आयु सीमा में पाँच वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा।सरकारी नौकरी में युवाओं को 5 साल की छूट मिलती रहेगी।
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

मुख्यमंत्री ने जनदर्शन में पहुंचे युवाओं को आश्वस्त किया है कि 31 दिसंबर 2028 तक आयु सीमा में पाँच वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा।सरकारी नौकरी में युवाओं को 5 साल की छूट मिलती रहेगी।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को सीएम जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ और शाम 7 बजे तक चला। जनदर्शन में प्रदेशभर से 1700 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इसमें सबसे ज्यादा लोग अपनी व्यक्तिगत समस्याएं बीमारी, आर्थिक सहायता, जमीन सबंधी शिकायतें लेकर आए थे। इसमें युवाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पीएससी सहित शासकीय भर्तियों में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, उनकी सरकार ने इससे पहले हुई कैबिनेट बैठक में पुलिस सहित शासकीय भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का निर्णय लिया था। इसके तहत अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर 2028 तक आयु सीमा में पांच साल की छूट का फायदा मिलेगा।...