Tuesday, September 23

सरकार ने फ्री राशन देने का ऐलान किया है। ऐसे में योजना के नियमों का पालन करना जरूरी है नहीं तो कार्ड से नाम कट जाएगा। क्या करना है चालिए बताते हैं

प्रदेश में लाखों लोगों को फ्री में राशन मिल रही है। लेकिन अब आपकी एक लापरवाही से इस योजना के लाभ से वछिंत हो सकते हैं। वहीं अब तो सरकार ने तारीख भी तय कर दिया है। ( Ration Card)  1 नवंबर से लाखों लोगों को फ्री में राशन मिलना बंद हो जाएगा। हालांकि सरकार ने समय भी दिया है। इससे पहले अगर राशन कार्ड का नवीनीकरण हो जाएगा तो योजना का लाभ अगले 5 साल तक मिलता रहेगा।

प्रदेश में राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख एक बार फिर बढ़ गई है। वहीं अब तो 31 अक्टूबर तक राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ा दी है। वहीं अब तक राज्य के 4.65 लाख लोगों का राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं हुआ है। अब तक इनमें से 96.29% कार्डधारकों ने अपना सत्यापन पूरा कर लिया है। ( CG Ration Card )  अकेले रायपुर जिले में 6,02,329 कार्डधारक हैं। इनमें से 86,194 ने अभी तक नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है। सत्यापन दर के मामले में ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्रों से पीछे हैं। रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में नवीनीकरण के लिए 3,14,416 आवेदन आए हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में 2,01,754 आवेदन आए हैं।