Tuesday, September 23

मुख्यमंत्री ने जनदर्शन में पहुंचे युवाओं को आश्वस्त किया है कि 31 दिसंबर 2028 तक आयु सीमा में पाँच वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा।सरकारी नौकरी में युवाओं को 5 साल की छूट मिलती रहेगी।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को सीएम जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ और शाम 7 बजे तक चला। जनदर्शन में प्रदेशभर से 1700 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इसमें सबसे ज्यादा लोग अपनी व्यक्तिगत समस्याएं बीमारी, आर्थिक सहायता, जमीन सबंधी शिकायतें लेकर आए थे।

इसमें युवाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पीएससी सहित शासकीय भर्तियों में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, उनकी सरकार ने इससे पहले हुई कैबिनेट बैठक में पुलिस सहित शासकीय भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का निर्णय लिया था। इसके तहत अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर 2028 तक आयु सीमा में पांच साल की छूट का फायदा मिलेगा।