Stock Market: Sensex पहली बार 80,000 के पार, Budget से पहले शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई, निवेशकों ने कमा डाले 1.75 लाख करोड़
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर खुला है। बाजार के मुख्य सूचकांकों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने शुरुआती कारोबार में ही क्रमश: 80,039 और 24,292 का नया ऑल टाइम हाई बनाया।
शेयर बाजार (Share Market) का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। NSE पर 1708 शेयर हरे निशान में और 343 शेयर लाल निशान में हैं। सुबह 9:22 पर सेंसेक्स 481 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,923 और निफ्टी 133 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,257 पर था।
बैंकिंग शेयर बाजार को ऊपर खींचने का काम कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 707 अंक या 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,937 पर है। सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस का शेयर टॉप गेनर है। TCS , सन फार्मा, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो टॉप लूजर्स हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार का रुख आज सकारात्...






