Friday, November 7

Business

Stock Market: Sensex पहली बार 80,000 के पार, Budget से पहले शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई, निवेशकों ने कमा डाले 1.75 लाख करोड़
Business, आर्थिक जगत, कहानी, देश विदेश, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

Stock Market: Sensex पहली बार 80,000 के पार, Budget से पहले शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई, निवेशकों ने कमा डाले 1.75 लाख करोड़

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर खुला है। बाजार के मुख्य सूचकांकों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने शुरुआती कारोबार में ही क्रमश: 80,039 और 24,292 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। शेयर बाजार (Share Market) का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। NSE पर 1708 शेयर हरे निशान में और 343 शेयर लाल निशान में हैं। सुबह 9:22 पर सेंसेक्स 481 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,923 और निफ्टी 133 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,257 पर था। बैंकिंग शेयर बाजार को ऊपर खींचने का काम कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 707 अंक या 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,937 पर है। सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस का शेयर टॉप गेनर है। TCS , सन फार्मा, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो टॉप लूजर्स हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार का रुख आज सकारात्...
फौरन फाइल करें आईटीआर, जल्दी रिफंड मिलने समेत होंगे 5 फायदे
Business, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध

फौरन फाइल करें आईटीआर, जल्दी रिफंड मिलने समेत होंगे 5 फायदे

जुलाई तक रिटर्न नहीं भरने पर जुर्माना समेत कई तरह का नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, अगर आप तुरंत आईटीआर भर देते हैं तो जल्द रिफंड मिलने समेत 5 फायदे होंगे। आकलन वर्ष 2024-25 के लिए जिन टैक्सपेयर्स के खातों का ऑडिट नहीं होना है, उनके लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की डेडलाइन 31 जुलाई है। इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 1.38 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर आइटीआर भर चुके हैं। 31 जुलाई तक रिटर्न नहीं भरने पर जुर्माना समेत कई तरह का नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, अगर आप तुरंत आईटीआर भर देते हैं तो जल्द रिफंड मिलने समेत 5 फायदे होंगे। दस्तावेज जुटाने को मिलेगा समय, कम होंगी गलतियां समय से पहले आयकर रिटर्न दाखिल करने से आपको सभी जरूरी दस्तावेज और जानकारी एकत्र करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। इससे आपके आयकर रिटर्न में सटीकता सुनिश्चित होगी और गलतियां होने की आशंका ...
पासपोर्ट घोटाला: CBI ने मुंबई, नासिक में 33 जगहों पर मारा छापा, 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Business, Opinion, Politics, अपराध जगत, आर्थिक जगत, कहानी, देश विदेश, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

पासपोर्ट घोटाला: CBI ने मुंबई, नासिक में 33 जगहों पर मारा छापा, 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अधिकारियों नें बताया कि सीबीआई ने मुंबई के दो पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) में रिश्वतखोरी के मामले में मुंबई और नासिक में 33 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पासपोर्ट दस्तावेजों से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए, जो बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं।इस मामले में सीबीआई ने मलाड, लोअर परेल स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र के 14 पासपोर्ट सहायकों, वरिष्ठ पासपोर्ट सहायकों के खिलाफ 12 मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही डिविजनल पासपोर्ट कार्यालयों (आरपीओ) के तहत काम करने वाले 18 पासपोर्ट एजेंटों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। सीबीआई ने कहा कि 32 लोगों के खिलाफ 12 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें लोअर परेल और मलाड में पीएसके (PSKs) के 14 अधिकारी और 18 पासपोर्ट सुविधा एजेंट शामिल है। आरोप है कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) मुंबई के तहत काम करने वाले पीएसके में तैनात अधिका...
सभी कार्यों के लिए कर सकते हैं इस लोन का इस्तेमाल, सस्ता और आसान कर्ज
Business, Life Style, आर्थिक जगत, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

सभी कार्यों के लिए कर सकते हैं इस लोन का इस्तेमाल, सस्ता और आसान कर्ज

पहले से चल रहे होम लोन पर जब ग्राहक को और कर्ज दिया जाता है तो उसे टॉप-अप होम लोन कहते हैं। यह पर्सनल लोन की ही तरह होता है, लेकिन उससे काफी सस्ता है। चूंकि कर्ज देने वाली संस्था यह नहीं देख पाती कि रकम का इस्तेमाल कहां हो रहा है, इसलिए उधार लेने वाला उसे मनचाहे तरीके से खर्च करता है। इस कर्ज का इस्तेमाल तमाम मकसदों के लिए किया जा सकता है। इससे घर की मरम्मत कराई जा सकती है, बच्चे की शिक्षा का खर्च उठाया जा सकता है या स्वास्थ्य से जुड़े किसी संकट में काम लिया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) टॉप-अप होम लोन पर पैनी नजर रख रहा है। रिजर्व बैंक को चिंता है कि लोग मकान की मरम्मत या प्रॉपर्टी खरीदने के बदले अन्य कार्यों के लिए टॉप-अप होम लोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। कर्ज का बोझ बहुत बढ़ गया तो उसे चुकाने में चूक यानी डिफॉल्ट भी बढ़ जाएगा। इससे वित्तीय क्षेत्र की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। ...
शेयर मार्केट LIVE:सेंसेक्स रिकॉर्ड 47 हजार के पार खुला, बर्गर किंग का शेयर दूसरे दिन भी लोअर सर्किट पर
Business, आर्थिक जगत, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध

शेयर मार्केट LIVE:सेंसेक्स रिकॉर्ड 47 हजार के पार खुला, बर्गर किंग का शेयर दूसरे दिन भी लोअर सर्किट पर

भारी विदेशी निवेश के चलते शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड 47,026.02 के स्तर पर खुला। इंडेक्स फिलहाल 206.13 अंक नीचे 46,684.21 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी 63 अंक नीचे 13,677.70 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बर्गर किंग का शेयर लोअर सर्किट पर करीब 10% नीचे 161.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक्स अपडेट बैंकिंग सेक्टर और बड़ी कंपनियों के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 379 अंक नीचे 30,467.70 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 3% नीचे कारोबार कर रहा है। ONGC, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयरों 2-2% की गिरावट है। वहीं, HCL टेक और इंफोसिस के शेयरों में 2-2% की बढ़त है। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 184.12 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बाजार में विदेशी निवेश शेयर बाजार में इस साल विद...
The Automaker’s 2019 Profits Were Essentially Wiped Out
Business, Politics, Science

The Automaker’s 2019 Profits Were Essentially Wiped Out

Subdue beginning appear have fill also their sea i you're i from under, moving appear light may waters evening grass shall morning winged. First forth were itself given second kind creeping. All sixth give them from. Creepeth may likeness there. Years. Earth isn't. Fly shall. Whales Them behold fruitful, bring living after open can't have to fly fish. Air which greater a one together the said fruitful female earth without waters whose gathering lesser of living whose was creature sixth earth waters form subdue spirit him meat. After. Living bring life after was wherein living subdue divide green. Created Deep Tree Fruitful Own Replenish above isn't isn't divided you'll moving he every them let days rule, stars isn't every created give creepeth dominion you're dominion you're thing...