Vidisha पुलिस ने रोड सेफ्टी के लिए ब्लैक स्पॉट किए चिन्हित, दुर्घटना रोकने दे रहे ध्यान
                    आमजनों की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग द्वारा रोड सेफ्टी के तहत आमजनों से अपील की जा रही है कि वह सड़क हाईवे पर सफर करते समय सावधानी से वाहन चलाएं और अपनी व दूसरों की सुरक्षा कर सहयोग करें और जान माल की हानि से बचें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा रोड सेफ्टी के अंतर्गत एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी विदिशा जिले के सभी थाना प्रभारियों को सम्मिलित किया गया है। ग्रुप के माध्यम से सुझाव लेकर आमजनों की सुरक्षा हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
एएसपी समीर यादव ने बताया कि विदिशा जिले में सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जिनमें क्रमशः वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 की जानकारी अंकित की गई है। उन्होंने इन ब्लैक स्पॉटों पर सावधानी बरतने की...                
                
            









